पटना : प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी सोमवार की देर शाम अपने कमरे में पंखे से लटके मिले। महंत गिरी का शव उनके बाघंबरी मठ में मिला है। उनके निध्न पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ऊं शांति!! उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- महंत नरेंद्र गिरी जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगह की अपूरणीय क्षति है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
आनंद गिरी ने हत्या करने का लगाया आरोप
आनंद गिरी ने महंत नरेंद्र गिरी की षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल पर पूरी पुलिस टीम और आला अधिकारी मौजूद हैं।