पटना: सीवान में सोमवार की शाम एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। आधा दर्जन अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारकर एक करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया। चौक बाजार स्थित अर्चना ज्वेलर्स को निशाना बनाया गया है। लूट में आभूषण और नगद रुपए भी हैं। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस दौरान चौक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घायल दुकानदार सुभाष सोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बाएं पैर में गोली लगी है। इधर, पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। अर्चना ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने बताया कि पहले एक बदमाश ग्राहक बनकर आया और आभूषण देखने लगा। इसके बाद उसके साथ हथियार लेकर घुसे और लूटपाट का विरोध करने पर दुकान मालिक को गोली मार दी। सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे।
समस्तीपुर के इस युवक ने अपनाया था रंगदारी मांगने का नायाब तरीका
समस्तीपुर में एक युवक ने रंगदारी मांगने का एक नायाब तरीका अपनाया था। वह पहले व्हाट्सप अपनी हथियार लिए हुए अपनी तस्वीर भेजता था और उस शख्स से रंगदारी मांगता था। युवक ने कई व्यापारियों को इस तरह के फोटो भेजकर रंगदारी की मांग की है। युवक की पहचान बम्बईया हरलाल गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के बेटे दीपक चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने दीपक को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इसके मोबाइल की जांच की तो उसमें हथियार के साथ अलग-अलग पोज में उसकी कई तस्वीरें मिलीं। साथ ही व्यापारियों से धमकी मांगने वाले मैसेज भी पुलिस को मिले हैं। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि दीपक ने अपना हथियार कहीं छिपा दिया है। पुलिस हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।