पटना: साइबर अपराधी हर दिन ठगी के नए-नए तरकीब अपना रहे हैं। साइबर ठगों ने ठगी के लिए पुलिस अधिकारियों की तस्वीर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। मामला औरंगाबाद जिले का है। यहां एसपी कांतेश कुमार की तस्वीर का इस्तेमाल कर ठगों ने 20 रुपए की ठगी की है। इसको लेकर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसआई गुफरान अली के बयान पर केस दर्ज किया गया है। अब एसपी के निर्देश पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल नंबर 7099495553 का इस्तेमाल कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। इस ग्रुप में एसपी की तस्वीर को डीपी लगाया गया। फिर लोगों से पैसे मांगे गए। ग्रुप के सदस्यों को लिंक भेजा गया और ओटीपी मांग कर 20 हजार रुपए खाते से उड़ा लिए गए।
एसपी की अपील-खाते व ओटीपी की जानकारी किसी को नहीं दें
एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसपी ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपने खाते से जुड़ी जानकारी और ओटीपी कभी भी किसी को नहीं बताएं। साइबर ठग कहीं से किसी की भी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पहले फेसबुक पर अकाउंट का इस्तेमाल कर ठगी के मामले आते रहे हैं। एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान या परिचित व्यक्ति से भी खाते से जुड़ी जानकारी बिल्कुल नहीं शेयर करें।