पटना: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में बीते रविवार को हुई हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तरप्रदेश पुलिस ने 12 घंटे उससे पूछताछ की, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। लखीमपुर के क्राइम ब्रांच के कार्यालय में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने पूछताछ की गई। फिर जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। आशीष से शनिवार की सुबह 11 बजे से 6 लोगों की टीम ने पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार आशीष ने कबूला है कि किसानों पर जो गाड़ी चढ़ी है वो उनकी है पर उसमें वह सवार नहीं थे। उनसे 40 सवाल पूछे गए। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आशीष को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
आशीष के वकील की मौजूदगी में पुलिस ने की पूछताछ
सूत्रों के अनुसार आशीष मिश्रा से पुलिस ने उनके वकील अवधेश सिंह और मंत्री अजय मिश्र टेनी के प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय और सदर विधायक योगेश वर्मा की मौजूदगी में पूछताछ की है। मुख्य आरोपी आशीष पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 279, 338, 304ए, 302, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी। जस्टिस एनवी रमना ने कहा था कि मामले में जो भी शामिल हैं, उनके खिलाफ सरकार को अपना काम करना चाहिए।