Patna Model Mona Roy Passes Away

पटना की माॅडल मोना राॅय की मौत, 12 अक्टूबर को अपराधियों ने घर के सामने मारी थी गोली

पटना। बिहार की राजधानी पटना के अति व्यस्ततम इलाके राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी में बदमाशों की गोली से घायल मॉडल की रविवार की सुबह मौत हो गई। अपराधियों ने प्रेम प्रसंग में 12 अक्टूबर की रात मॉडल अनीता देवी उर्फ मोना राय को गोली मारी थी। घटना के बाद से वह इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (IGIMS) में भर्ती थी।

मॉडल अनीता देवी उर्फ मोना राय की मौत के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना का कोई सुराग नहीं लग सका है। बता दें कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी की रहने वाली 36 साल की अनीता देवी उर्फ मोना राय सुमन कुमार की पत्नी थीं। वह मॉडल थीं और इस क्षेत्र में कई मेडल भी जीते थे। बदमाशों ने अनीता को उनकी 12 साल की बेटी के सामने कमर में गोली मारी थी। घटना उस वक्त हुई जब वे मंदिर से स्कूटी से घर पहुंची थीं। मॉडल 2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी रहीं हैं। सुमन फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं।

राजीव नगर थानेदार सरोज ने अनीता की मौत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। उनकी रविवार की सुबह 4 बजे मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कोई नतीजा सामने आएगा। इधर, इस मामले में एक आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *