पटना : कश्मीर में टारगेट किलिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि सरकार बिहारियों को 15 दिन का समय दे तो सुधार देंगे। मांझी ने ट्वीट किया- कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाइयों की जा रही हत्या सेमन व्यथित है। अगर, हालात में बदलाव नहीं पा रहे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी से आग्रह है कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए। 15 दिनों में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा। बता दें कुछ दिनों में कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में चार बिहारियों की हत्या कर दी गई है। इनमें अररिया जिले के दो मजदूर और बांका जिले का एक मजदूर था। रविवार को भी एक शख्स को गोली मार दी गई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित परिवार को मिलेगा 2-2 लाख मुआवजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कश्मीर में बिहारियों की हत्या को लेकर वहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। उन्होंने बिहार के लोगों की हो रही हत्या पर चिंता जाहिर की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कश्मीर में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। श्रम संसाधन एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी अधिकारियों से बात की।
चिराग और तेजस्वी ने की नौकरी देने की मांग
चिराग पासवान और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कश्मीर में मारे गए लोगों के परिवार को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। साथ ही एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की। तेजस्वी ने कहा कि सरकार की नाकामी से 16 वर्षों में बिहार से पलायर हो रहा है। सरकार पलायन रोकने में नाकाम है। इसके लिए सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि भविष्य में कश्मीर में किसी भी बिहारी की हत्या नहीं हो। चिराग ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने से कुछ नहीं होगा। उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए।