गिरिराज सिंह का T-20 वर्ल्ड कप पर बड़ा बयान, बोले-भारत-पाक मैच रद्द होना चाहिए

पटना: T-20 वर्ल्ड कप को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर गिरिराज ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक और भारत के बीच पर सोचने की जरूरत है। जब संबंध अच्छा नहीं हो तो इस पर विचार करना चाहिए। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां के निधन पर शोकसभा में शामिल होने गिरिराज आए थे। यहीं उन्होंने उक्त बयान दिया। मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच का यह मैच रद्द होना चाहिए। यह भी कहा कि पाकिस्तान के अंदर अब आतंकवाद का चेहरा धीरे-धीरे साफ होगा। पूरी दुनिया के सामने अब पाकिस्तान बेनकाब होने लगा है। गिरिराज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की हत्या की जा रही है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेलने पर विचार करने की जरूरत है।

एकदम गलत तरीके से राजनीति कर रही कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस एकदम गलत तरीके से राजनीति कर रही है। राजस्थान में वाल्मीकि समाज, एससी-एसटी के लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है और मुख्यमंत्री घर में घुसे हुए हैं। कांग्रेस नेता इन मुद्दे पर कुछ नहीं बोलकर लखीमपुर जाकर राजनीति कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *