पटना : शाहरुख खान के बेटे आर्यन के बाद अब बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस अन्नया पांडे ड्रग्स केस में फंस गईं हैं। गुरुवार की सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम एक्ट्रेस के घर पहुंची। अन्नया को गुरुवार की दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले शाहरुख खाने अपने बेटे आर्यन से मिलने जेल पहुंचे। यहां उन्होंने आर्यन से करीब 10 मिनट बातचीत की। गौरतलब है कि आर्यन के व्हाट्सएप चैट से यह बात सामने आई थी कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ड्रग्स को लेकर आर्यन से बातचीत की थी। एनसीबी का मानना है कि क्रूज ड्रग्स पार्टी में एक्ट्रेस अन्नया पांडे भी शामिल थीं।
एनसीबी के निशाने पर करण जौहर भी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के निशाने पर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर भी हैं। एक साल पहले करण की एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कई एक्टर और एक्ट्रेस नशा करते हुए नजर आए थे। उस मामले में एनसीबी की जांच बंद नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने मुंबई एनसीबी के रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 6 महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। इतने समय में कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी एनसीबी की रडार पर रहेंगे। एनसीबी के अधिकारी के मुताबिक करण जौहर के वायरल वीडियो मामले में रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, शाहीद कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी अधिकारियों की नजर में हैं।
बॉलीवुड अक्सर एनसीबी पर उठाता रहा है सवाल
बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस अक्सर एनसीबी पर सवाल उठाते रहे हैं। फिलहाल आर्यन खान के मामले में बिना सबूत के आर्यन को फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। इससे पहले दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के मामले में एनसीबी पर सवाल उठे थे। ऐसे में आर्यन केस एनसीबी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। यही कारण है कि अधिकारी इस केस में ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने में लगे हैं।