पटना : आपको मोबाइल पर किसी सेवा से जुड़ा ओटीपी नहीं आ रहा है तो यह बेहद चिंता की बात है। वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी इंसान के निजी और सार्वजनिक सभी सेवाओं और योजनाओं से जुड़ा हुआ है। बैंकिंग, नौकरी, सरकारी योजना सभी जगहों पर आधार कार्ड लिंक है। कभी भी किसी भी चीज में आपके फोन पर ओटीपी नहीं आ रहा तो समझ जाएं कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल शुरू हो गया है। ऐसे में आप कुछ प्रक्रिया के तहत खुद यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा।
इन स्टेप के जरिए जानें आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा या नहीं
1.UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार सर्विसेज में जाएं और फिर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को चुनें।
- यहां आपको अपना आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड डालना होगा। आपको ड्रॉप-डाउन मेनू से जनरेट ओटीपी चुनना होगा।
3.उस ओटीपी को इनपुट करने के लिए कहा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद आप अपनी Aadhaar Authentication History देख सकेंगे। - इस प्रोसेस तभी कर सकते हैं, जब आपका फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा।
5.आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की शंका पर आप UIDAI की इमरजेंसी हॉटलाइन 1947 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। help@uidai.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।