CNG Station Open in Bihar-Transport Dept Bihar

दो महीने में बिहार में खुलेंगे 21 नए सीएनजी स्टेशन, CNG चालित गाड़ियों को मिलेगी सुविधा

पटना। अगले दो माह में दिसंबर तक औरंगाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में 21 नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे। वहीं, पटना में सीएनजी स्टेशन की कुल संख्या बढ़कर 18 हो जाएगा। वर्तमान में पटना में 12 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं, जबकि बेगूसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन कार्यरत है। नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना एवं पाइप लाइन के विस्तार के संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गेल, आईओसीएल, थिंक गैस, आईओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक की।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी संबंधित कंपनियों को निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई करें, ताकि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराया जा सके। परिवहन सचिव के समक्ष सभी कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा सीएनजी स्टेशन के प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया गया।

अगले दो माह (दिसंबर तक) में इन जिलों में खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन

औरंगाबाद-1, कैमूर-1, रोहतास-3, भोजपुर-2, जहानाबाद-2, समस्तीपुर-3, वैषाली-2, सारण-1, मुजफ्फरपुर-1, बेगूसराय-2, गया-3

CNG Station In Bihar-Bihar Transport Dept-Bihar Aaptak
नए सीएनजी स्टेशन को लेकर बुधवार को गेल, आईओसीएल, थिंक गैस, आईओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक करते परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल।

सीएनजी स्टेशन के अधिष्ठापन हेतु 4 विभिन्न कंपनियों द्वारा जिलों में कार्य चल रहा है। सारण, वैशाली, समस्तीपुर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय और गया में दिसंबर माह तक सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि नए सीएनजी स्टेशन खोलने के साथ पाइप लाइन विस्तार में भी तेजी लाएं। परिवहन सचिव ने बताया कि अब गुड्स व्हीकल को भी सीएनजी के लिए प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए हाइवे पर सीएनजी स्टेशन की प्लानिंग की जा रही है। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि सीएनजी का रेट पेट्रोल/डीजल की तुलना में काफी कम है। यह पेट्रोल/डीजल से 40 प्रतिशत सस्ता है।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • वर्तमान में पटना, गया, नालंदा, बेगुसराय और रोहतास में 17 सीएनजी स्टेशन हैं कार्यरत, दिसंबर तक संख्या बढ़कर हो जाएगा 38
  • पटना में सीएनजी स्टेशन की संख्या 12 से बढ़कर हो जाएगा 18।
  • दिसंबर 2021 तक अन्य जिलों के साथ पटना के बाढ़, घोसवरी, बख्तियारपुर और पंडारक में खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन।
  • परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने पूर्व में समीक्षा कर पटना के बाहर अन्य जिलों में सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाने का दिया था निर्देश।
  • जिलों में सीएनजी स्टेशन की स्थापना एवं सीएनजी पाइप लाइन विस्तार को लेकर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गेल, आईओसीएल, थिंक गैस, आईओएजीपीएल कंपनियों के साथ की समीक्षा बैठक।
  • प्रदूषण की रोकथाम के लिए पटना एवं अन्य जिलों में सीएनजी स्टेशन की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश।
  • बिहार में 4 विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जा रही है।


बिहार में दिनों दिन सीएनजी वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है। लगभग 10 हजार से अधिक सीएनजी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। लोगों में सीएनजी वाहनों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जिलों में सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है। समीक्षा बैठक में परिवहन सचिव के साथ राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, अपर सचिव सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, उपसचिव शैलेंद्रनाथ, विशेष कार्य पदाधिकारी आजीव वत्सराज और गेल, आईओसीएल, थिंक गैस, आईओएजीपीएल के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *