पटना : पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह और कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशीष सिंह उर्फ अटिया , सुदेश सिंह, श्यामल सिंह और मिठू सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके घर इस्तेहार चिपकाया गया है। बनमनखी एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद ने कोर्ट द्वारा दोनों मुख्य नामजद अभियुक्तों के खिलाफ वारंट और इस्तेमाल चिपकाने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद अभियुक्तों के घर पर फरारी का इस्तेहार का चिपकाया गया है। एसडीपीओ कृपाशंकर ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर पांच से छह जगहों पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। एसडीपीओ ने कहा कि अभियुक्तों तक पहुंचने की कोशिश जारी है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
निष्पक्ष जांच की मांग
पूर्णिया जिला पार्षद रईसुल आजम उर्फ बाबू भाई ने हत्याकांड के निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार आरोपी मंत्री लेसी को बर्खास्त करे, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके। अगर, मंत्री को उनके पद से नहीं हटाया गया तो वह अपने पद और रुतबे की बदौलत जांच को प्रभावित कर सकती हैं। रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह ने बताया कि पूरे परिवार को सुरक्षा का भय सता रहा है। उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अनुलिका ने कहा कि मंत्री लेसी सिंह ने पूरी हत्या की साजिश रची है। हालांकि मंत्री का कहना है कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उनका अपने भतीजे से कोई संबंध भी नहीं है।