पटना : सूबे में शिक्षक नियोजन का शिड्यूल फिर बदल सकता है। तीन दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने नियजन के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि जारी की थी। अब एक बार फिर पंचायत चुनाव के कारण ही नियोजन का शिड्यूल बदल सकता है। दरअसल, पंचायन चुनाव की मतगणना की तिथि और शिक्षक नियोजन की तिथि एक ही दिन हो गई है। ऐसे में कई जिलों में मतगणना की वजह से शिक्षकों की काउंसिलिंग स्थगित की जा सकती है। मधुबनी समेत कई जिलों के शिक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी मुख्यालय को दी है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रारंभिक शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए 17 नवंबर की तिथि घोषित की है। इस दिन नगर निकायों में छठी और सातवीं क्लास के लिए पहले दिन सामाजिक विज्ञान और दूसर दिन विज्ञान और भाषा विषय के शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। इसी तरह तीसरेदिन पांचवीं क्लास के शिक्षकों की काउंसिलिंग की जानी है। जबकि मतगणना के लिए कम से कम दो दिन शेड्यूल में बदलाव करना ही पड़ेगा। 14 और 15 दिसंबर की काउंसिलिंग तिथि को स्थगित करने की प्रबल आशंका है।
30 जिलों के 38 प्रखंडों में 14 और 15 दिसंबर को पंचायत चुनाव प्रक्रिया
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 14 और 15 दिसंबर को चुनावी प्रक्रिया होनी है। इस दिन 30 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान होना है। हालांकि शिक्षा मंत्री का कहना है कि कुछ जगहों पर स्थानीय पदाधिकारियों के पंचायत चुनाव में व्यस्त रहने को लेकर परेशानी आ रही है, जिसे लेकर प्राथमिक विद्यालय और जिला प्रशासन से संपर्क कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो नियोजन शिड्यूल में बदलाव किया जाएगा।