महिला सांसदों संग सेल्फी पर शशि थरूर को मांगनी पड़ी माफी, कैप्शन में कर गए चूक

पटना : संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन ही शशि थरूर विवाद से घिर गए। विवाद इतना बढ़ा कि उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी। दरअसल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, पटियाला की सांसद परनीत कौर, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमिजाची थंगापंडियन, जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती, बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां और करूर से सांसद एस जोथिमनी के साथ एक सेल्फी पोस्ट किया था। शशि थरूर ने कैप्शन लिखा- कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे साथी सांसदों के साथ।

जमकर ट्रोल हुए शशि थरूर
शशि थरूर द्वारा महिला सांसदों की तस्वीर पर उस कैप्शन ने बवाल मचा दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने शशि थरूर को जमकर ट्रोल किया। फिर थरूर ने माफी मांगी और लिखा- सेल्फी मजाकिया अंदाज में ली गई थी और महिला सांसदों ने मुझसे उसी अंदाज में ट्वीट करने के लिए कहा था। आई एम सॉरी, अगर कुछ लोगों को बुरा लगा हो तो लेकिन मैं वर्कप्लेस पर ऐसे मेल-मिलाप के प्रदर्शन में शामिल होकर खुश था। बस इतनी सी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *