पटना। राजधानी पटना के प्रसिद्ध यूरोलाॅजिस्ट डाॅ गौरव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मिलकर बिक्रम बाजार स्थित +2 पार्वती हाईस्कूल में सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की। मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनकी स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आए लोगों की यूरो फ्लोमेट्री की जांच हुई ही, साथ ही दवा भी मुफ्त दी गई।
जांच शिविर के बाद बिहार आपतक से बातचीत में यूरोलाॅजिस्ट डाॅ गौरव मिश्रा ने बताया कि आज के समय में यूरिन की समस्या बहुत ही आम हो गई है। लगभग लोगों को यूरिन से जुड़ी कोई न कोई समस्या हो जा रही है। इसी को देखते हुए हमने बिक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कराया था, जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए। शिविर में आए लोगों की जांच की गई। जिनमें परेशानी दिखी उनका यूरो फ्लोमेट्री जांच भी की गई तथा दवा भी मुफ्त दी गई। उन्होंने बताया कि अब हम कोशिश करेंगे कि अपनी यह पहल आगे भी जारी रखें। बता दें कि डाॅ गौरव मिश्रा का सगुना मोड़ स्थिति पटना यूरो गायनी एवं स्टोन हाॅस्पीटल है, जहां वे पेशाब से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज करते हैं। उनके क्लीनिक में प्रत्येक मंगलवार को ओपीडी फ्री है, जिसका मरीज लाभ उठा सकते हैं।
इस जांच शिविर में डाॅ गौरव मिश्रा के अलावा विपिन, आयुष कुमार साहू, साहिल व शशिभूषण ने भी अहम भूमिका निभाई। शिविर में बिक्रम के लोग बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल आगे भी जारी रहनी चाहिए।