नालंदा सड़क हादसा : हाईवा-ऑटो को मारी टक्कर में 4 की मौत, लोगों ने ट्रक फूंका

पटना : एनएच-33 पर बिहारशरीफ-शेखपुरा मार्ग पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। घटना नालंदा जिला अंतर्गत सारे थाना क्षेत्र के हरगावां मोड़ के पास की है। यहां ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। तीन की हालत गंभीर है। इनका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। लोगों ने दो घंटे तक एनएच को जाम रहा। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों में अस्थावां निवासी इस्लाम शाह की 50 वर्षीया पत्नी बुनु खातून, बिंद थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी विपिन सिंह की बेटी 30 वर्षीया स्नेहा कुमारी, बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव निवासी जगदीश पासवान के 50 वर्षीय बेटे मिंटू पासवान व नवादा जिले के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र स्थित अपसढ़ गांव निवासी अरविंद कुमार के 30 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ शंकर थे। इनमें से मिंटू पासवान टेम्पो चालक था।

दो घायलों की नहीं हुई है पहचान
जबकि उपरौरा गांव निवासी जख्मी गोविंदा कुमार का इलाज बरबीघा अस्पताल में चल रहा है। शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र स्थित तेउस गांव निवासी सुलेखा कुमारी समेत तीन लोगों को विम्स रेफर किया गया है। दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे। बताया कि दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *