बिहार कैबिनेट बैठक : 13 एजेंडों पर लगी मुहर, स्कूली संरचना को 800 करोड़, स्वास्थ्य को 1214 करोड़ मंजूर

पटना : कैबिनेट की बैठक मंगलवार की देर शाम वाल्मीकी नगर में पूरी हुई। इसमें 13 एजेंडों पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में उत्क्रमित प्लस 2 स्कूलों की आधारभूत संरचना के लिए 800 करोड़ रुपए मंजूर हुए। इसके अलावा अगले पांच वर्षों में शहरी क्षेत्र के प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्रों में वेलनेस सेंटर और डायग्नोस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1214 करोड़ रुपये खर्च की स्वीकृति प्रदान की गई। गौरतलब है कि पटना से बाहर चौथी बार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक दोपहर ढाई बजे शुरू हुई और डेढ़ घंटे चली।

कैबिनेट ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अंजुमन इस्लामिया हॉल के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्तावित 5.64 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया। बरौनी में एक सॉफ्ट ड्रिंक और जूस प्रोसेसिंग के लिए निजी कंपनी के 278 करोड़ के निवेश को हरी झंडी दी। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इससे 550 कुशल कामगारों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। भोजपुर में इथेनॉल और पशुचारा बनाने वाली निजी कंपनी के 168 करोड़ के निवेश को भी स्वीकृति मली। नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित बिहार नगर पालिका नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक संवर्ग संशोधन नियमावली 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *