पटना : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी पार्टी ने जारी कर दी है। आप द्वारा जारी तीसरी सूची में 18 सीटों पर उम्मीदवार तय हुए हैं। नई सूची में सरदुलगढ़ से गुरप्रीत सिंह बनावाली, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस, सतराना से कुलवंत सिंह बाजीगर, लुधियाना सेंट्रल से अशोक ‘पप्पी’ प्रसार, जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, अटारी से जसरविंदर सिंह, फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार, होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा, खेमकरन से सरवन सिंह धुन, बाबा बक्काला से दलबीर सिंह टोंग, छब्बेवल से हरमिंदर सिंह संधू, बालाचौर से संतोष कटारियार, बाघा पुराना से अमरिंदर सिंह सुखानंद, भूचो मंडी से मस्टर जगसीर सिंह, जैतू से अमोलक सिंह, पटियाला रूरल से डॉ. बलवीर सिंह से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में 10 दिसंबर को पठानकोट सीट से विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल, दिना नगर (एससी) से शमशेर सिंह, कादियां से जगरूप सिंह शेखावन, बटाला से शेर्री कलसी, फतेहगढ़ चूरियां से बलबीर सिंह पन्नू, अमृतसर नॉर्थ से कुंवर विजय प्रताप, अमृतसर साउथ से डॉ. इन्द्रबीर सिंह निज्जर, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, करतारपुर (एससी) से डीसीपी बलकार सिंह, शाम चौरासी (एससी) से डॉ. रावजोत सिंह, नवां शहर से ललित मोहन ‘बल्लू’ पाठक, खरार से अनमोल गगन मान और लुधियाना ईस्ट से दलजात सिंह ‘भोला’ ग्रेवाल टिकट दिया गया है।