पटना। बिहार में गुरुवार को बड़े पैमाने पर आईएएस व आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। बिहार के कई जिलों के डीएम व एसपी को बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास और बिहार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अतुल प्रसाद बिहार के नए विकास आयुक्त होंगे। वहीं, पटना के नए कमिश्नर कुमार रवि होंगे।
गया के डीएम अभिषेक सिंह को बुडको का एमडी बनाया गया है। वित्त विभाग के विशेष सचिव गोरखनाथ को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष परासर को पटना नगर निगम के आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन दरभंगा का डीएम बनाया गया है। सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।
सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद अधिकारियों की सूची में आमिर सुबहानी का नाम शुरू से ही आता है। कुछ ऐसे अफसर हैं जो हमेशा से नीतीश के पसंद रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें उचित जिम्मेदारी भी मिलती रहती है। खास बात यह है कि आमिर सुबहानी का नाम कभी किसी विवाद में नहीं रहा है। वह 10 साल से ज्यादा समय तक बिहार के गृह सचिव के पद पर तैनात रहे हैं। आमिर सुबहानी के बारे में एक और बात कही जा रही है उन्हें भाजपा पसंद नहीं करती है।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दरभंगा के डीएम त्यागराजन को गया का डीएम बनाया गया है। जेल आईजी मिथिलेश मिश्र को वित्त विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। सहरसा के डीएम कौशल कुमार को सुपौल डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है। नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है। वहीं, सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को सहरसा का डीएम बनाया गया है।
समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर को नालंदा डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है। दरभंगा के नगर आयुक्त मनीष कुमार मीणा को कारा महानिरीक्षक बनाया गया है। नगर आयुक्त गया सावन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। बांका के डीडीसी रवि प्रकाश को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों के एसपी व एसएसपी को भी इधर-उधर किया गया है। पटना एसएसपी को भी बदल दिया गया है।