Kumari Stuti-Patna Zila Parishad-Bihar Aaptak

पटना जिला परिषद की अध्यक्ष बनीं कुमारी स्तुति, उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुईं आशादेवी

पटना। पटना जिला परिषद की अध्यक्ष पद पर इंजीनियर कुमारी स्तुति ने कब्जा जमाया है। वहीं, आशा देवी ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। अन्नामलाई यूनिवर्सिटी चेन्नई से बीटेक और एमटेक कर चुकीं कुमारी स्तुति ने पूर्व अध्यक्ष अंजू देवी को दो बार हराया। पहले जिला परिषद सदस्य के चुनाव में और उसके बाद अध्यक्ष पद के चुनाव में। बता दें कि पिछली बार संपतचक के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-27 से चुनाव जीतने के बाद अंजू देवी जिला परिषद अध्यक्ष बनी थीं।

बता दें कि अंजू देवी ने दो सीटों से नामांकन किया था। फतुहा से वह जीत गईं। गुरुवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में भी स्तुति और अंजू के बीच मुकाबला हो गया। यहां भी स्तुति ने अंजू को हराया। अध्यक्ष का ताज फिर संपतचक से निर्वाचित सदस्य के सिर पर ही बंध गया। पिछली बार उपाध्यक्ष चुनी गईं ज्योति सोनी बिहटा के प्रादेशिक निर्वाचन उत्तर-पूर्वी क्षेत्र संख्या-5 से चुनाव जीता था। इस बार वह आशा देवी से जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गईं। आशा देवी ने पिछली बार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। इससे उपाध्यक्ष का पद बिहटा के ही खाते में गया। हां चेहरा जरूर बदल गया।

पहली बार जिला परिषद का चुनाव जीतने वाली कुमारी स्तुति के अध्यक्ष चुने जाने की रणनीति पहले से ही बन रही थी। चर्चा में यह रहा कि जदयू और भाजपा समर्थक सदस्यों के साथ ही राजद के दो विधायक भी स्तुति के लिए रणनीति बनाते रहे। यही नहीं, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी व उनके पति जीवन कुमार भी पर्दे के पीछे से सदस्यों को मैनेज करने में लगे थे।

जिला परिषद चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद और गोपनीयता के अलावा नशामुक्ति की शपथ दिलाई। समर्थकों को निबंधन कार्यालय स्थित छज्जूबाग और फ्रेजर रोड स्थित रेडियो स्टेशन के पास ड्रॉप गेट बनाकर रोक रखा गया था। हिंदी भवन स्थित ऑडिटोरियम हॉल में एक कुर्सी छोड़ कर सभी 45 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। अध्यक्ष पद के लिए पहला नामांकन अंजू देवी ने किया। अंजू देवी ने फतुहा उत्तरी पश्चिमी से चुनाव जीता है। दूसरा नामांकन कुमारी स्तुति ने किया। कुमारी स्तुति संपतचक से जीती हैं। दोनों नामांकन वैध पाए गए। इसके बाद 45 सदस्यों ने बारी-बारी से क्रमानुसार बैलेट पेपर से मतदान किया। अंजू देवी को 13 और कुमारी स्तुति को 32 वोट प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *