पटना: बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच बेहद राहत की खबर आई है। कोरोना वैक्सीन बना चुकी फाइजर कंपनी अब ओमिक्रॉन की वैक्सीन बना रही है। कंपनी का कहना है कि वह मार्च तक वैक्सीन तैयार कर लेगी। 10 जनवरी को एक इंटरव्यू में फाइजर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अल्बर्ट बौर्ला ने कहा कि सरकारों ने ओमिक्रॉन वैक्सीन के लिए उत्सुकता दिखाई थी। इस पर कंपनी ने वैक्सीन बनाने का काम शुरू किया। अल्बर्ट ने कहा कि हमारी कोशिश है कि मार्च तक वैक्सीन बन जाए। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होगी और कोरोना के दूसरे वैरिएंट से भी इंसान को बचाएगी। कहा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में बुस्टर डोज कारगर साबित होगा। वैसे ही ओमिक्रॉन वैक्सीन लेने के बाद लोगों को आने वाले अन्य वैरिएंट से भी सुरक्षा मिलेगी।
दिल्ली में आज से बढ़ सकती है सख्ती
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती बढ़ाई जा सकती है। इस पर सरकार आज फैसला लेने वाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। बता दें दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी आइसोलेट हैं। इनका ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला है। दिल्ली पुलिस के 1 हजार सिपाही संक्रमित हैं। यहां एक्टिव मरीज 60733 हैं। सोमवार को 19166 नए मरीज मिले हैं। रविवार को 22751 मरीज मिले थे।