पटना। बिहार में अब सभी स्कूल-कॉलेज सोमवार से खुलेंगे। एक से आठवीं तक के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, नौवीं से ऊपर कक्षाएं शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी। कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह आदेश जारी किया। इसके अलावा अब सभी सरकारी कार्यालय हर दिन खुलेंगे। हालांकि कोरोना टीका लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
सरकारी कार्यलय सामान्य रूप से हर दिन खुलेंगे
सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल व धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुलेंगे। सभी पार्क एवं उद्यान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें (आगंतुकों के साथ) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगी। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन किए जाए सकेंगे। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। यानी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाजर के प्रोटोकॉल को मानना होगा। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार एवं श्राद्ध कार्यक्रम अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।