पटना : राजधानी में एक युवक ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली है। युवक डिप्रेशन में था और मूलरूप से मधुबनी का रहने वाला था। हॉस्टल के युवाओं से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसियाम गांव निवासी कुसुम लाल यादव के बेटे लक्ष्मण के रूप में हुई। वह पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी स्थित पुष्पांजलि लॉज में रहता था। यह रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं छात्र तो हुआ शक
हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि लक्ष्मण पूरे दिन कमरे से बाह नहीं आया तो उन लोगों को शक हुआ। छात्रों ने जब उसके कमरे में झांका तो वह पंखे से लटका मिला। इस पर उन लोगों ने हॉस्टल संचालक को सूचना दी। फिर हॉस्टल संचालक ने बहादुरपुर पुलिस को सूचना देकर बुलाया।