लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पूरे राज्य में पार्टी-पाॅलिटिक्स जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के वोट डाले जायेंगे। सत्ता में रही योगी सरकार को टक्कर देने के लिए न सिर्फसमाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी बल्कि इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी है। अपने सफल दिल्ली मॉडल के कारण अरविन्द केजरीवाल की पार्टी ने हर क्षेत्र कई दिग्गजों को अपनी ओर आकर्षित किया है। फिल्म जगत में अपने आपको एक सफल आर्ट डायरेक्टर साबित कर चुकी बोइशाली सिन्हा भी आम आदमी पार्टी के समर्थन में खड़ी हैं।
बता दें कि बोइशाली सिन्हा को आम आदमी पार्टी की ओर से कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षा के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस चुनावी दंगल में बोइशाली दादरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय भैया तुगलपुर का प्रचार जोर-शोर से कर रही हैं। बोइशाली का कहना है कि पहली बार ऐसा कोई प्रत्याशी देखा है जो जनता से ये अपील करे की खुद सचियेगा, काम और बैकग्राउंड देखिएगा और उसके बाद ही अपना वोट दीजियेगा। इतनी पारदर्शिता और हिम्मत आजकल राजनीति में कम ही दिखाई देती है।
बोइशाली सिन्हा ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा की भी सरहाना की। उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी आम लोगों की बुनियादी जरूरतों के लिए काम करती है और नफरत की राजनीति कभी नहीं करती। दादरी से आप के प्रत्याशी संजय भैया भी पहली बार किसी पार्टी से चुनावी क्षेत्र में उतरें हैं। इस से पहले संजय भैया निर्दलीय ही नगरपालिका और पंचायती चुनाव लड़ चुके हैं। समाज सेवा में वो हमेशा आगे रहते हैं और आम आदमी पार्टी की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं।