Bihar Intermediate Result-Bihar Aaptak

16 या 17 मार्च को आएगा इंटर का रिजल्ट, बिहार बोर्ड में हो रहा टॉपर्स का इंटरव्यू, यहां देखें रिजल्ट

पटना। होली से पहले बिहार इंटरमीडिएट के छात्रों को रिजल्ट की खुशी मिलने वाली है। जी हां, इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। बिहार बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, होली से पहले (संभावित 16 मार्च) को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट से पहले किसी प्रकार का विवाद न हो, उसके लिए बोर्ड सभी प्रकार की तैयारियों में जुट गया है।

रिजल्ट की तैयारी के तहत जिलों से संभावित टॉपर की प्रैक्टिकल कॉपी मंगाई गई है। बोर्ड संभावित टॉपर के प्रैक्टिकल के अंक को भी अच्छी तरीके से वेरिफाई कर लेना चाहता है। वैरिफिकेशन के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एक्सपर्ट की तरफ से टॉपर का अलग से इंटरव्यू किया जाएगा। इसमें एक्सपर्ट टॉपर्स से अलग-अलग विषय से संबंधित सवाल पूछेंगे। इसके बाद इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बता दें कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू हुई थी और 14 फरवरी तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर के 13 लाख 45 हजार 939 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए। वहीं, मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी को हुई थी। मैट्रिक की परीक्षाएं 24 फरवरी तक चलीं। मैट्रिक की परीक्षा में 16.48 लाख छात्र शामिल हुए। 15 हजार शिक्षकों ने इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया है। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए थे।

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

http://biharboardonline.bihar.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *