Bihar Transport Department Vehicle Checking-Bihar Aaptak

हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ अनफिट वाहनों व मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध चला जांच अभियान

पटना। हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस जांच एवं मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध शनिवार को सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान फिटनेस प्रमाण पत्र अपडेट नहीं पाए जाने/फिटनेस फेल वाहनों, मोडिफाइड साइलेंसर तथा बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया।

अभियान के दौरान कुल 1056 वाहनों की जांच में मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 481 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया एवं 61 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि फिटनेस फेल वाहनों की जांच के लिए आगे भी विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।

परिवहन सचिव ने सभी व्यवसायिक वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने ट्रकों एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच करा लें एवं दुरुस्त होने के बाद ही चलाएँ। फिटनेस फेल वाहनों को चलाना न सिर्फ मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। आये दिन इससे सड़क दुर्घटना होती है।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा काॅमर्शियन और निजी वाहनों के लिये अलग-अलग अवधि के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। नई गाड़ियों के पंजीकरण के समय ही उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। 8 साल तक नये काॅमर्शियन वाहनों को यह दो साल के लिये जारी किया जाता है। वहीं 8 साल से पुराने व्यावसायिक वाहनों को हर साल जांच करवाकर फिटनेस प्रमाण पत्र लेना जरूरी होता है।

महत्वपूर्ण बातें

  • मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 481 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना।
  • अभियान के दौरान फिटनेस फेल एवं अन्य धाराओं में 61 वाहनों को किया गया जब्त।
  • परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि फिटनेस फेल वाहनों की जांच के लिए आगे भी चलाया जाएगा विशेष जांच अभियान।
  • फिटनेस फेल वाहनों को सड़क पर चलाया जाना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक है।
  • जिन वाहनों का फिटनेस फेल है वह फिटनेस जांच कराएं और वाहन फिट होने के बाद ही चलाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *