रूबी ज़ैदी, मुंबई। पत्रकार व लेखक शरद राय को दिनांक 4 मई को अंधेरी, मुंबई के मुक्ति प्रेक्षागृह में वागधारा अवार्ड- 2023 से केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने ट्रॉफी, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व शिक्षा मंत्री राज्य सरकार कृपा शंकर सिंह और शर्मिला राज ठाकरे (एम एन एस) ने मंच पर उपस्थित रहकर सीनियर जर्नलिस्ट शरद राय को सम्मानित करने में गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद खान को सहयोग दिया।
वरिष्ठ पत्रकार वागीश सारस्वत, अंकित चौहान व अधिवक्ता भार्गव तिवारी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था एवं दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन, गऊ भारत भारती व दुर्गा कला केंद्र के सहयोग से अवॉर्ड फंक्शन बेहद सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।अगले ही दिन पत्रकार शरद राय को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड -2023 से भी सम्मानित किया गया। पत्रकार शरद राय ने विभिन्न प्रकार की पत्रकारिता की है किंतु मुख्य रूप से उन्हें फिल्म पत्रकारिता के लिए पहचाना जाता है ।
शरद राय ने सर्व प्रथम मर्चेंट नेवी से अपना करियर आरंभ किया फिर १९८३ से मूवी जगत से फिल्म पत्रकारिता आरंभ की। वे पिछले तीन दशकों से मायापुरी साप्ताहिक में बतौर सीनियर जर्नलिस्ट कार्यरत हैं और देश-विदेश की पत्रपत्रिकाओं को बतौर फ्रीलांसर नियमित रूप से सहयोग करते रहते हैं। शरद राय को बागधरा अवार्ड के अतिरिक्त पूर्व में कई अन्य अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है । विख्यात पत्रकार शरद राय को अगले ही दिन दादा साहब फाल्के अवॉर्ड–2023 से भी सम्मानित किया गया।
पत्रकार शरद राय ने उक्त अवसर पर अपने विचारों से अवगत कराया उन्होंने बताया, ” सम्मान, पुरस्कार, अवॉर्ड जो समय समय पर मुझे मिलते रहे हैं उनसे जहां उत्साहवर्धन होता है वहीं अवार्ड्स जिम्मेदारियां भी बढ़ाते हैं।” शरद राय आगे कहते हैं, ” अभी बहुत कुछ लिखना शेष है, अभी मीलों चलना बाकी है ।”