Bihar STF and Patna Police arrested Criminal Bakariya with 4 member.jpeg

बैंक लुटेरा ‘बकरिया गैंग’ के सरगना सहित 5 अपराधी चढ़े बिहार STF के हत्थे, वर्धमान जेल से साजिश रचता था पिंटू

पटना। बिहार STF एवं पटना पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई में बैंक व सोना लूटकांड, हत्याकांड सहित अन्य कांडों में फरार पटना जिले के कुख्यात अपराधी संतोष कुमार और उसके 4 सहयोगियों पिंटु कुमार, सुमित कुमार उर्फ राहुल, सागर राज व आरती कुमारी को डकैती की योजना बनाते हुए पटना जिले से गिरफ्तार किया। उक्त अपराधियों के पास से अवैध हथियार और लूट के पैसे बरामद हुए। पटना पुलिस के द्वारा संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य के रूप में इन अपराधकर्मियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

  ये सभी अंतरराज्यीय अपराधी हैं। इस गैंग ने पटना जिले के बिहटा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, बिहटा एक्सिस बैंक, धनरुआ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक व दुल्हिन बाजार पंजाब नेशनल बैंक एवं शेखपुरा जिला अंतर्गत एक्सिस बैंक में लूटकांड को अंजाम दिया था। पूर्व में उक्त कांड में बिहार STF द्वारा घनश्याम भारती उर्फ छोटन गिरी एवं शत्रुध्न यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास:-

• उक्त अपराधियों के विरुद्ध पटना एवं शेखपुरा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई कांड पूर्व से दर्ज हैं।
• गिरफ्तार अपराधी संतोष कुमार उर्फ बकरिया पटना जिले के फुलवारी थाना क्षेत्र में हुई लूट के दौरान पिता-पुत्र के हत्याकांड में वांछित अभियुक्त था। साथ ही वैशाली जिले के सोनपुर में हुए सोना लूटकांड में भी संलिप्त था।
• गिरफ्तार अपराधी संतोष एवं पिंटु कुमार पटना जिले के दीघा थानांतर्गत बाटा फैक्ट्री के सामने गोलीबारी में हत्या एवं दीघा थाना क्षेत्र के टेंपु स्टैंड में गोलीबारी एवं नीरज पासवान की हत्या में शामिल थे।
• गिरफ्तार अपराधी पिंटु कुमार पूर्व में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जेल में रह चुका है और वहीं से विभिन्न बैंकों को लूटने की योजना बनाई जा रही थी। वहीं, पूर्व में पिंटु कुमार पटना जिले के खादिम शोरूम के मालिक के हत्याकांड में जेल जा चुका है।

• डकैती करने के मकसद से इकट्ठा हुए सभी अपराधियों पर बिहार STF एवं पटना पुलिस ने कसा शिकंजा
• उक्त अपराधियों ने बिहटा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक व एक्सिस बैंक, धनरुआ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक व दुल्हिन बाजार पंजाब नेशनल बैंक एवं शेखपुरा जिला अंतर्गत एक्सिस बैंक में लूटकांड को दिया था अंजाम
• गिरफ्तार अपराधियों के अन्य ठिकानों पर जारी है छापामारी

गिरफ्तारी:

  1. संतोष कुमार उर्फ बकरिया, सा0- कागजी मुहल्ला दानापुर कैन्ट, थाना- दानापुर, जिला- पटना
  2. पिंटु कुमार, सा0- दानापुर सुल्तानपुर, थाना- दानापुर, जिला- पटना
  3. सुमित कुमार उर्फ राहुल, सा0- ठुमरा थाना बेलसंड, जिला- सीतामढ़ी
  4. सागर राज, सा0- गोला रोड, थाना- दानापुर, जिला- पटना
  5. आरती कुमारी उर्फ बसमतिया, पति- संतोष कुमार, सा0- कागजी मुहल्ला दानापुर कैन्ट, थाना- दानापुर, जिला- पटना

बरामदगी:

  1. नकद 47,450 रुपए
  2. 1 पिस्टल
  3. 2 देसी पिस्टल
  4. 15 जिंदा कारतूस
  5. 5 मोबाइल
  6. 2 राउटर
  7. लूट के पैसे से खरीदी गई 1 बाइक
  8. 2 ATM कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *