पटना : किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार में मानव शृंखला बनेगी। माले के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाई जाएगी। इसके लिए महागठबंधन के सभी दलों को निमंत्रण भेजा गया है। दूसरी ओर शृंखला को लेकर माले ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। माले नेता कुमार परवेज ने कहा कि किसान आंदोलन के साथ हम खड़े हैं और हमारा आंदोलन लगाताार जारी रहेगा। तीन दिन पहले हमारे द्वारा किया गया राजभवन मार्च ने यह स्पष्ट कर दिया कि किसान नए कानून के खिलाफ हैं। इन्होंने बताया कि सूबे में 25 जनवरी को मानव शृंखला बनाई जाएगी।
राजद बोला- जब तक कानून वापस नहीं होगा, आंदोलन करेंगे
इधर, राजद नेता और एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि तीन नए कृषि कानून किसान विरोधी हैं और हम तक आंदोलन करेंगे, जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाते। वहीं, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह ने कहा कि कृषि कानून को हर हाल में वापस होना चाहिए। इनके बयानों पर पलटवार करते हुए जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं था तो किसी भी मुद्दे पर विरोध जताकर अपनी बेरोजगारी दूर कर रहे हैं।