मरीज की किडनी-लीवर निकालने का आरोप, क्लीनिक में तोड़फोड़

पटना : बेगूसराय में अद्धिता हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज की किडनी और लीवर निकाल ली, जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए हॉस्पिटल से डॉक्टर और कर्मचारी भाग गए। घटना बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर मोहल्ला स्थित अद्धिता हॉस्पिटल की है। बता दें बरौनी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा वार्ड नंबर-1 निवासी दीपक साह की 28 वर्षीय पत्नी तुलसी कुमारी को डिलीवरी के लिए 15 दिन पहले यहां भर्ती कराया गया था। बच्चे की डिलीवरी सही से हुई थी, लेकिन महिला की स्थिति बिगड़ती जा रही थी। महिला की बेहद बुरी स्थिति होने पर अद्धिता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना के डॉक्टरों ने जांच में बताया कि महिला की किडनी और लीवर निकाल लिया गया है। इस कारण महिला की मौत हुई है।

पटना के डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद अद्धिता पहुंच किया हंगामा
पटना के डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिजन बेगूसराय के अद्धिता हॉस्पिटल पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की जगह नर्स ने ऑपरेशन किया था और महिला की किडनी और लीवर निकाल ली थी। इसी वजह से महिला की मौत हुई है। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने हॉस्पिटल के डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहा पर बात नहीं हुई। नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *