पटना : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार की सुबह 54 साल की उम्र में निधन हो गया। एक दिन पहले ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच उनको स्वास्थ्य लेकर आ रही अफवाहों पर बुधवार की सुबह ही उनके प्रवक्ता ने कहा था कि इरफान की हालत ठीक है और उनसे जुड़ी जितनी बातें हो रही हैं, वह महज अफवाह है। बता दें कि तीन दिन पहले ही एक्टर की मां का निधन हुआ है। अपनी मां के अंतिम संस्कार में इरफान लॉकडाउन के कारण शामिल नहीं हुए थे। क्योंकि इरफान मुंबई में थे, मां का अंतिम संस्कार राजस्थान में किया गया था। एक्टर के कॅरियर की बात करें तो हाल में इनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज 13 मार्च को रिलीज हुई थी।
न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर लौटे थे मुंबई
बता दें कि इरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराकर न्यूयॉर्क से लौटे थे। इसके बाद एक्टर ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी। इनके पूरे फिल्मी सफर की बात करें तो इन्होंने हासिल, सलाम बॉम्बे, मकबूल, लाइफ इन मेट्रो, पान सिंह तोमर, तलवार, हैदर, पिकू, गुंडे, न्यूयॉर्क जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।