‘गुंडे’ को सीधा करने वाले बॉलीवुड के ‘तलवार’, लाइफ इन मेट्रो में हारे

पटना : एक्टर इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार की सुबह 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। इस खबर से हर कोई दुखी है। उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग उनके जाने के बाद भी लोगों की जुबां पर है। मानो करोड़ों लोग इरफान के सामने हों और उनकी नकल कर रहे हो। कोई फिल्म द किलर का डॉयलॉग- बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी बड़ा खराब होता है तो कोई उनकी फिल्म पानी सिंह तोमर का डायलॉग-बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट जैसे कई डायलॉग लोगों के दिमाग में आ रहे हैं। फिल्म गुंडे में इरफान का डायलॉग- पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है तो जान दोनों में ही खतरे में होती है। फिल्म कसूर- “आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है”। फिल्म लाइफ इन मेट्रो- “ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है।’ फिल्म पीकू का डायलॉग- ‘डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है।’

अमिताभ समेत तमाम हस्तियों ने जताया दुख
एक्टर इरफान खान के निधन की खबर मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दुख जताया। एक्टर रितेश देशमुख समेत
तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने इसे बॉलीवुड का नुकसान और अपना नुकसान बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *