छपरा। सारण की बेटी व फिल्म अभिनेत्री वैष्णवी ने मानवता का परिचय देते हुए अपने बाल का कुछ हिस्सा कैंसर पीड़ितों को दान में देकर एक भारतीय होने का प्रमाण दिया है। शहर के कटहरी बाग निवासी कृष्ण कुमार वैष्णवी एवं नूतन गुप्ता की पुत्री वैष्णवी एक अलग पहचान बनाई है। सुश्री वैष्णवी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ बिहार में भी तेजी से कैंसर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कैंसर के प्रभावी इलाज में कीमोथेरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस इलाज के बाद पीड़ित का बाल समाप्त हो जाता है जिससे पीड़ितों को समाज में एक अलग अंदाज से देखा जाता है।
ऐसे में बाल दान कर इस समाज को प्रबल बनाया जा सकता है। वैष्णवी ने कहा कि यह एक महान कार्य है इसमें हर वर्ग हर समाज को आगे आना होगा, तभी हम इस बीमारी से निजात पा सकेंगे। विदित हो कि अपने छोटी सी उम्र से ही वैष्णवी लोगों की सेवा कर रही है। रक्षाबंधन के दिन भी वैष्णवी स्लम बस्तियों के बच्चों के साथ साथ दिव्यांग एवं अंध बच्चों को राखी बांध मिसाल पेश करती आ रही है। वैष्णवी हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। वैष्णवी की माँ खुद भी के सामाजिक कार्यकर्ता हैं और क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान है। पिछले दिनों सुर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद वैष्णवी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
