रामायण में रावण का वध होते ही ट्विटर पर लंकेश ने मारी इंट्री, मिनटों में हजारों फॉलोअर्स

पटना : देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में लोगों की बोरियत दूर करने के लिए दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है। देश भर लोग रामायण देख भी रहे हैं और रावण का वध भी हो गया है। रामायण में रावण का वध होते ही रावण ने ट्विटर पर इंट्री मारी। जी हां, रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने रविवार को ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया। ट्विटर पर दस्तक देते ही रावण के 9162 फॉलोअर्स हो गए। इसके साथ ही यूजर्स के कमेंट भी आने लगे। एक यूजर ने लिखा- जय लंकेश। एक यूजर ने लिखा- सर आपने जिस सहजता के साथ रावण का किरदार निभाया है, शायद ही कोई कलाकार निभा पाए। हम तो बचपन में सोचते थे की आप सचमुच में रावण हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- रामायण में आपकी अहम भूमिका के कारण रावण वध में हमारे आंखों में आंसू आ गए।

बच्चों के कहने और आपके प्रेम के कारण ट्विटर पर आया
रामायण में रावण का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने लिखा – बच्चों के कहने पर और आपके प्रेम के कारण मैं ट्विटर पर आया हूं, यह मेरी असली आईडी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *