आरा में दो लोगों की मौत के बाद सीओ की गाड़ी फूंक दी; जवान का बंदूक छीना, बक्सर में 3 को मारी गोली

पटना : आरा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से आक्रोशित लोगों ने अंचलाधिकारी (सीओ) की गाड़ी फूंक दी। हालात बिगड़ता देखकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तब भीड़ छटी और आवागमन भी शुरू हुआ। घटना गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरईचा गांव के पास की है। यहां ट्रैक्टर पलटने से दोनों लोगों की मौत हो गई। मृत लोगों की पहचान संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरी गांव निवासी अजित पासवान और विकास पासवान के रूप में हुई है। सड़क हादसे में इन दोनों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पवना के पास जाम कर दिया। गुस्सा लोगों ने सीओ की गाड़ी में आग लगा दी। साथ ही पुलिस वाले की बंदूक भी छीन ली। ग्रामीणों के अनुसार नारायणपुर घाट से बालू लोड कर अजित और विकास जा रहे थे, तभी नहर के पास ट्रैक्टर पलट गया और एक की मौके पर ही मौत हो गई।

बक्सर में क्राइम अनकंट्रोल
बक्सर में अपराधियों द्वारा लगातार वारदात को अंजाम दिए जा रहे हैं। शनिवार को राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहरी गांव निवासी सीएसपी संचालक से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए छीन लिए। अपराधियों ने पहले अंधाधुंध फायरिंग की और फिर तीन लोगों को गोली भी मार दी। घायलों का प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर किया गया। इनमें एक ही हालत गंभीर है। घायल सीएसपी संचालक नरसिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में नरसिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। वह अपने घर के पास ही पीएनबी का सीएसपी चलाते हैं। सुबह 11 बज वह सीएसपी में बैठे थे और हथियार से लैस 8-10 गांव के युवक वहां आए और मारपीट की। शोर सुनकर नरसिंह के भाई और चाचा वहां पहुंचे तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। सीएसपी संचालक के अनुसार गोली चलाने वालों में एक सीआरपीएफ में कार्यरत है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *