पटना : बिहार को एक और एम्स मिल सकता है। केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार की बैठक में दरभंगा में एम्स निर्माण को मंजूरी मिल सकती है। माना जा रहा है 700 बेड का एम्स बन सकता है। इससे पहले 25 अगस्त को वित्त सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दरभंगा एम्स निर्माण के लिए 1361 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च को मंजूरी मिली थी। बता दें दरभंगा में एम्स की मंजूरी मिलने के बाद मिथिलांचल के साथ पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर के लोगों को काफी फायदा होगा। फिलहाल ये लोग पटना एम्स या दिल्ली एम्स जाते हैं।
नवंबर के पहले हफ्ते से एयरपोर्ट शुरू
दरभंगा को विधानसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट के रूप में एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा दौरे के बाद कहा था कि नवंबर के पहले सप्ताह से विमान उड़ने लगेंगे। दरभंगा एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए विमान उड़ेंगे।