पटना। एयर इंडिया (Air India) अब टाटा (Tata) के हाथ में जाएगी या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। पर, इस बीच एक बड़ा आफर आपको जरूर लुभाएगा। देश की सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया सीनियर सिटिजंस (Senior Citizen) के लिए खास ऑफर लाई है। इसके तहत दिसंबर 2021 तक एयर इंडिया अपने एयर टिकट पर बड़ी छूट दे रही है। इस खास स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा पर बेसिक फेयर में 50 फीसदी की छूट मिलेगी और सबसे बड़ी बात कि यह छूट देश के सभी रूट पर लागू रहेगी।
बता दें कि एयर इंडिया (Air India) की तरफ से शुरू की गई इस योजना का फायदा उठाने के लिए सीनियर सिटिजन पैसेंजर को कम से कम 3 दिन पहले टिकट बुक करानी होगी। इस स्कीम के तहत यह छूट 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्रियों को घरेलू उड़ान पर ही मिलेगी। हालांकि इस छूट का फायदा केवल इकोनॉमी क्लास की टिकट बुकिंग पर ही मिलेगा। अगर इस अवधि में आप भी अपनी फैमिली के बड़े लोगों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बेसिक किराये का 50 फीसदी ही देना होगा। सफर के दौरान आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इनमें आपकी पहचान के लिए जन्मतिथि वाला फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है। अगर किसी यात्री के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो उन्हें टिकट पर मिलने वाली छूट नहीं दी जाएगी।
सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के टाटा समूह के नियंत्रण में जाने की खबरें वायरल हो चुकी हैं। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया है कि अब तक इस पर कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है। बता दें कि सरकार एयर इंडिया को कबसे बेचना चाह रही है, पर अब तक कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है। खबर है कि टाटा ने इसके लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है।
गौरतलब है कि एयर इंडिया ने यह स्कीम दिसंबर 2020 में शुरू की थी और अब एक साल बाद यानी दिसंबर 2021 तक यह ऑफर लागू है। अगर सीनियर सिटिजन पैसेंजर के साथ कोई बच्चा यात्रा कर रहा है तो पैसेंजर को बच्चे के टिकट का पूरा किराया देना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी आप एयर इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं।