Bihar Police Headquater alert on Bangladesh burning Issue

बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर राज्यभर में अलर्ट, बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा-अफवाहों पर ध्यान न दें

पटना। बांग्लादेश के हालात को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़ा आदेश जारी किया गया है। बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। सतर्कता का आदेश जारी किया गया है, साथ ही पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि शेख हसीना के देश से चले जाने के बाद से वहां के हालात और खराब हो गए हैं, इसी को लेकर राज्य में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

बांग्लादेश में उपद्रव और हिंसा (Bangladesh Violence) को लेकर बिहार में अलर्ट (Alert in Bihar) जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और SSB को अलर्ट रहने को कहा है। सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान (Intensive investigation campaign) चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बिहार पुलिस और एसएसबी को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सीमांचल में बांग्लादेश और बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बांग्लादेश की सीमा कटिहार और किशनगंज से सटी हुई है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, साथ ही एसएसबी को भी अलर्ट कर 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है।

बांग्लादेश में लगातार हिंसा और सत्ता विरोधी आंदोलन को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी हुए आदेशों में कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बॉर्डर इलाकों में पुलिस सघन जांच कर रही है। इस दौरान बिहार से सटे बॉर्डर पर पुलिस भी तैनात किये गये हैं।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में आ गई है। बांग्लादेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में वाहनों और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के दिखने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन, जिला एसपी या टोल फ्री नंबर 14432 या डायल 112 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *