पटना : कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी अस्पताल प्रबंधकों को तमाम सुविधाओं को इंतजाम करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि अगले 15 दिनों से पहले सभी स्वास्थ्यकर्मी को छुट्टी ले लेने को कहा। उक्त समय के बाद सभी की छुटि्टयां रद्द रहेंगी। दरअसल, अगले 15 दिनों बाद कोरोना वायरस का दूसरा फेज शुरू होने की आशंका है। ऐसे में संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा बढ़ेगी। इसको लेकर सरकार की चिंता बढ़ी हुई। बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने राज्यों से कहा कि जहां-जहां संक्रमण के मामले कम हुए हैं, वहां कोरोना का दूसरा फेज आ सकता है। उदाहरण के तौर पर दिल्ली सामने आ रहा है। जहां कोरोना पॉजिटिव केस कम होने के बाद अब रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं।

आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाने पर जोर
स्वास्थ्य विभाग कोरोना के दूसरे फेज को देखते हुए सूबे में आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए जल्द ही सभी अस्पतालों में आरटी-पीसीआर जांच के नई मशीनें लगाने की योजना है। साथ ही कई कोबास मशीनें मंगवाई जा रही हैं। साथ ही राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस में 100 बेड का कोविड वार्ड की प्रक्रिया चल रही है।











