चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर अलर्ट जारी, 4 दिसंबर की सुबह दे सकती है दस्तक

पटना : चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तब चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दे सकती है। ओडिशा के कई जिलों में तीन दिसंबर से भारी बारिश की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा में बारिश की तीव्रता शनिवार से बढ़ेगी, क्योंकि तटीय जिलों और आंतरिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गजपति, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी है। केंद्रपाड़ा, कटक, खुर्दा, नयागढ़, कंधमाल, रायगड़ा और कोरापुट जिलों में शनिवार को ऑरेंज अलर्ट है।विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा के जिलों में तीन दिसंबर को भारी बारिश होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है। सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो सकती है। वहीं, कच्ची सड़कों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि अवसाद बनने के बाद हम तट को पार करने वाले चक्रवात के स्थान और उसकी तीव्रता का अनुमान लगाने की स्थिति में होंगे।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया अब अंडमान सागर में चक्रवाती तूफान का कम दबाव बना हुआ है। यह तीन दिसंबर को पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण-पूर्व और पास के बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में पहुंच सकता है। शनिवार की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने की आशंका है। इस कम दबाव के कारण ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी और अति भारी बारिश होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *