तेजप्रताप और तेजस्वी में सबकुछ ठीक नहीं, पोस्टर से छोटे भाई गायब

पटना : लालू प्रसाद के दोनों लाल (बेटों) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप अब भी अपने छोटे भाई तेजस्वी से खासा नाराज हैं। इनकी नाराजगी जन्माष्टमी के पोस्टर में नजर आ रही है। तेजप्रताप यादव ने जन्माष्टमी का पोस्टर बनवाया है, जिसमें उनके अलावा उनके पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी की तस्वीर है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव नजर नहीं आ रहे हैं। इससे पहले भी तेजप्रताप यादव ने खुलकर तेजस्वी के खिलाफ बयानबाजी की थी। हालांकि दिल्ली और वृंदावन से तेजप्रताप के पटना लौटने के बाद यह कहा जा रहा था कि लालू के समझाने के बाद तेजप्रताप नरम पड़ गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। एक बार फिर पोस्टर को लेकर बवाल शुरू हो गया है। वैसे कुछ घंटों के बाद देर रात 12:30 बजे तेजप्रताप ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ तेजस्वी भी नजर आ रहे हैं। तेजप्रताप ने ट्वीट किया है- मेरे ईष्ट मेरे आराध्य, देवकीनंदन, महाराजाधिराज द्वारिकानाथ, बालयोगी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आप सभी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान मुरली मनोहर की सदैव कृपा आप पर बनी रहे।

जगदानंद से शुरू हुआ बवाल छोटे भाई तक पहुंचा
तेजप्रताप यादव का मनमुटाव पहले राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ शुरू हुआ। तेजप्रताप की हमेशा यह शिकायत रहती है कि जगदानंद बाबू उन्हें तेजस्वी इतना अहमियत नहीं देते। यह बात उन्हें बहुत खलती थी। दोनों तरफ से बयानबाजी शुरू हुई और फिर तेजप्रताप के इस व्यवहार के लिए छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश यादव को जिम्मेवार बताया गया। जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया, जिसके बाद दोनों में और बवाल बढ़ गया। तेजप्रताप और उग्र हुए और जगदानंद पर बयानबाजी शुरू कर दिए। इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेजप्रताप हमारे बड़े भाई हैं, लेकिन उनको अनुशासन में रहना चाहिए। इस बयान के बाद तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ भी बयान देने लगे। तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया कि तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। संजय में यह हिम्मत उनके छोटे भाई की वजह से आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *