Amar Paswan RJD Candidate of Bochaha resign Mukesh Sahni Party

बोचहां में राजद के उम्मीदवार होंगे अमर पासवान, मुकेश साहनी के पास पहुंचे रमई राम

पटना। बिहार में इन दिनों पाॅलिटिकल घमासान अपने चरम पर है। विधानपरिषद चुनाव में जोर-आजमाइश तो जारी है ही, अब विधानसभा उपचुनाव में भी खेल तेज गया है। बोचहा विधानसभा उपचुनाव के लिए नीतीश कुमार के मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी अपनी पार्टी से पूर्व विधायक स्वर्गीय मुसाफिर पासवन के बेटे अमर पासवान को खड़ा करने वाले थे कि ऐन मौके पर अमर ने पाला ही बदल लिया। तेजी से हुए घटनाक्रम में अमर पासवान राजद में शामिल हो गए और आरजेडी ने बोचहां से उन्हें अपना उम्मीदवार भी बना दिया।

इधर, राजद द्वारा अमर पासवान को अपना उम्मीदवाद बनाए जाने के बाद रमई राम अब वीआईपी की शरण में पहुंचे हैं। खबर है कि वे अपनी बेटी या बेटे के लिए वाआईपी की टिकट मांग रहे हैं। इधर, भाजपा से चल रही खटपट के बीच मुकेश साहनी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। खबर है कि मुकेश साहनी रमई राम के बेटे या बेटी को वहां से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बना सकते हैं।

अमर पासवान ने प्रदेश आरजेडी कार्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता लेनी है। अब उनका सिंबल भी कंफर्म हो गया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक 23 मार्च को अमर पासवान बोचहा सीट के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे। कई दिनों से खबर चल रही थी कि अमर पासवान को आरजेडी उम्मीदवार बना सकती है। मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के इस मिले-जुले खेल का मकसद भारतीय जनता पार्टी को वहां में बैकफुट पर धकेलना है।

यह सीट कभी वीआईपी के कब्जे वाली हुआ करती थी, लेकिन अमर पासवान के पिता पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी थी। वीआईपी की तरफ से इस सीट पर दावा किया जा रहा था। बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी ने यहां बेबी देवी को उम्मीदवार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *