पटना : बिहार चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार जारी है। इसी बीच पूर्णिया जिले के अमौर विधायक ने एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। किशनगंज जिले के रुईधासा मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा में विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि ओवैसी यहां चरने आए हैं, यह कोई चारगाह नहीं है। वो हर पंचायत में हेलिकॉप्टर उतारकर पैसों की बारिश करता है। चाहे लाख रुपए बरसा दे पर हमारे लोग बिकने वाले नहीं हैं।
मैंने प्रशासन से भी इसकी शिकायत की है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं करता। हम ओवैसी का हाथ-पैर तोड़कर हैदराबाद भेज देंगे। उसकी दांत को तोड़कर उसे वहां भेजेंगे। इस दौरान मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे।
राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर पीएम पर साधा निशाना
किशनगंज की चुनावी सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लॉकडाउन के फैसलों को लेकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री के फैसलों ने किसानों और मजदूरों की कमर तोड़ दी। लाखों बिहारी हजारों किलोमीटर भूखे-प्यासे चलने को मजबूर हो गए। गौरतलब है कि यहां तीसरे चरण में चुनाव होना है। चुनाव में तीन बचे हैं।