पटना की अनहिता कमल और अन्वेषा शर्मा ने जीता ऑनलाइन किड्स फैशन शो कम्पटीशन

पटना : कुमुदिनी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन किड्स फैशन शो कम्पटीशन को पटना की अनहिता कमल और अन्वेषा शर्मा ने जीता है। मंगलवार को आयोजित इस कम्पटीशन में अनहिता कमल की अदाओं और आत्मविश्वास ने जूरी मेंबर्स का दिल जीत लिया और अनहिता ने पहला स्थान पाया। जबकि अन्वेषा शर्मा को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर अन्या बरनवाल, चौथे स्थान पर इवाना सरखेल और पांचवें स्थान पर आर्ना सिन्हा रही। इसके अलावा रिया चक्रबर्ति, रितिका चक्रबर्ती और आशि बरनवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बता दें कि इस कम्पटीशन में करीब 400 बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों ने ट्रस्ट द्वारा जारी लिंक पर दो मिनट का अपना रैंप वॉक का वीडियो शेयर किया था। सभी प्रतिभागियों को आयोजक द्वारा ई-सर्टिफिकेट उनके ईमेल और व्हाट्सएप पर भेज दिया गया है। साथ ही इन्हें दिसंबर में ट्रस्ट के वार्षिक समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा। बता दें कि कम्पटीशन में जज ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी, सचिव सरस्वती देवी, फैशन डिजाइनर राहुल टुटेजीया और कोरियोग्राफर नितिन सिन्हा ने किया।

कम्पटीशन में स्लम के बच्चों ने भी लिया भाग
ट्रस्ट ने कहा कि यह ऑनलाइन कम्पटीशन बच्चों को तनावमुक्त करने के लिए हुआ है। पिछले साढ़े तीन महीनों से घर में कैद बच्चों के लिए यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया, ताकि वे बोरियत से निकले और अपनी हुनूर को प्रदर्शित करें। इससे उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। इस आयोजन की खास बात रही कि इसमें स्लम के बच्चों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *