चीन को एक और बड़ा नुकसान, हीरो साइकिल ने 900 करोड़ का डील किया कैंसिल

पटना : भारत-चीन सीमा विवाद के बाद चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की मुहिम पर रफ्तार पकड़ रही है। चीनी मोबाइल एप को देश में बैन करने के बाद कई कंपनियां चीन के साथ अपने बिजनेस डील को कैंसिल कर रही हैं। इस सूची में हीरो साइकिल भी शामिल हो गई है। हीरो साइकिल ने चीन के साथ अपने 900 करोड़ के बिजनेस डील को कैंसिल कर दिया है। इसकी पुष्टि कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल ने की है। पंकज ने कहा कि अगले तीन महीने में हमारी कंपनी चीन के साथ व्यापारिक सौदा करने वाली थी। लेकिन, अब चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर हमलोग प्रतिबद्धत हैं। पंकज ने कहा कि हीरो साइकिल चीन से साइकिल के कई महंगे पार्ट्स और कुछ महंगी स्पोर्ट्स साइकिल मंगवाती है। जिनकी कीमत 15 हजार से 7 लाख रुपए तक होती है। जिसे अब चीन से नहीं मंगवाया जाएगा।

साइकल वैली बनने के बाद हम हर तरह की साइकिल बना पाएंगे
पंकज मुंजाल ने कहा कि साइकिल की मांग दुनिया भर में बढ़ रही है। हमारी कंपनी इस मांग को पूरी करने में सक्षम है। अगर, लुधियाना के धानसु गांव में साइकल वैली बन जाए तो हम चीन से मुकाबला कर सकते हैं। भारत में हर तरह की साइकल का निर्माण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *