Covid-19 : 24 घंटे में करीब 25 हजार मरीज मिले, 613 की गई जान

पटना : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण 6 लाख 73 हजार 165 लोगों तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में 24850 नए मरीज मिले। जबकि 613 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 19 हजार 268 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के साथ राजधानी दिल्ली की भी स्थिति चिंताजनक है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में 2505 नए केस मिले। वहीं, 81 लोगों की जान चली गई। दुनिया में पॉजिटिवों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 65 हजार 793 हो गई है। 46 लाख 75 हजार 602 लोगों का इलाज जारी है। राहत की बात है कि 60 लाख 59 हजार 441 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 5 लाख 30 हजार 750 लोगों की मौत हो गई है।

राजधानी एक्सप्रेस के दो टीटीई पॉजिटिव
राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले दो टीटीई की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इससे पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई में कोरोना संक्रमण का भय बना है। बता दें कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अब तक पांच टीटीई पॉजिटिव निकल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *