पटना : बॉलीवुड से जुड़ी एक और हस्ती को कोरोना हो गया है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोराना वायरस से संक्रमित हैं। इसकी जानकारी खुद करीम मोरानी ने दी है। इन्होंने बताया कि शजा फिलहाल मुंबई एक अस्पताल में क्वारेंटाइन हैं। घर अन्य सदस्य भी क्वारेंटाइन हैं। इससे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। रविवार को उनकी पांचवीं रिपोर्ट आई, जो निगेटिव थी। ऐसे में कनिका का स्वास्थ ठीक हो रहा है और वह जल्द डिस्चार्ज हो सकती हैं।
शजा मोरानी हैं असिस्टेंट डायरेक्टर
बता दें कि प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। शजा ने अब तक ऑलवेज कभी-कभ्भी और हैप्पी न्यू ईयर में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई है।