पटना : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से शुक्रवार को दूसरी मौत हो गई। जिले के एसकेएमसीएच में साढ़े तीन साल की बच्ची ने भर्ती होने के एक घंटे बाद ही दम तोड़ दिया। मृतका सीतामढ़ी के बाजपट्टी के नी माही गांव निवासी संतोष राय की बेटी प्रीति कुमारी है। संतोष ने बताया कि शुक्रवार की सुबह प्रीति को बुखार के साथ मुंह से झाग निकलने लगा। फिर शरीर में ऐंठन होने लगी। बच्ची की स्थिति बिगड़ता देखकर वह उसे सीतामढ़ी में ही इलाज के लेकर गए। वहां से बच्ची को मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति पूरी तरह बिगड़ने के बाद वे प्रीति को लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे।
चमकी के मामले धीरे-धीरे आ रहे सामने
मुजफ्फरपुर में हर साल चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत होती है। इस साल फिलहाल दो बच्चों की जान गई है। जबकि एसकेएमसीएच में अब भी तीन अन्य संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। बता दें चमकी बुखार के इलाज को लेकर पिछले साल देश भर में बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं की किरकिरी हुई थी।