पटना : लॉकडाउन को लेकर लगातार फैलाई जा रही जागरुकता के बावजूद घर से निकलने वालों पर कार्रवाई सख्त कर दी गई है। पहले पुलिस ने लोगों से घर जाने की अपील की। फिर बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर लाठियां भांजी और अब ऐसे लोगों को हवालात में डाला जा रहा है। पटना में लॉकडाउन तोड़ने पर 74 लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 542 प्राथमिकी दर्ज की गई। करीब 811 वाहन भी जब्त किए गए। पुलिस ने इन वाहनों से करीब 16.60 लाख रुपए जुर्माना वसूला। इधर, पुलिस भुखमरी से जूझ रहे लोगों में कई जगहों पर खाने का पैकेट भी बांट रही है।
सभी जिलों में बढ़ती जा रही सख्ती
सरकार के निर्देश के बाद सभी जिले की तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आ सके। न ही लोगों का आवागमन जारी रहे। इतना ही नहीं तमाम जिलों में लगातार माइकिंग कर लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है।