पटना : प्रदेश में बसों के किराए में 18 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। हर रूट के यात्रियों की जेब खाली होगी। खासतौर पर जो लोग हर दिन यात्रा करते हैं, उनके जेब पर सीधा असर पड़ेगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने नया गिराया जारी कर दिया है। बुधवार से बढ़ा हुआ किराया लागू हो जाएगा। नया किराया तय होने के बाद बिहारशरीफ से पटना आने-जाने का भाड़ा 116 रुपए लगेंगे। पहले किराया 90 रुपए ही था। पटना-नवादा का भाड़ा 112 रुपए की जगह 165 रुपए हो गए हैं। पटना-मुजफ्फरपुर का भाड़ा 116 रुपए लगेंगे। पूर्व में भाड़ा 90 रुपए ही था। इसी तरह पटना-बेतिया का किराया 350 रुपए तय हुए हैं।
रूट——-नया किराया————-पुराना किराया
पटना-औरंगाबाद : नया 222 रुपए- पुराना 194 रुपए
पटना- समस्तीपुर डिलक्स : नया 155 रुपए- पुराना 145 रुपए
पटना- छपरा : नया 116 रुपए- पुराना 90 रुपये
पटना-बक्सर : नया 193 रुपए- पुराना 157 रुपए
पटना- वाल्मीकिनगर एसी बस : नया 451 रुपए- पुराना 376 रुपए
पटना- राजगीर एसी बस : नया 193 रुपए- पुराना 158 रुपए
पटना- दरभंगा : नया 193 रुपए- पुराना 136 रुपए
पटना-पूर्णिया एसी : नया 468 रुपए- पुराना 410 रुपए
पटना-कटिहार एसी : नया 468 रुपए- पुराना 420 रुपए