सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक में ममता को नहीं बुलाया, दोनों पार्टी प्रमुखों में बढ़ा विवाद

पटना : टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में कांग्रेस के खिलाफ जमकर बयान दिया है। यहां तक कांग्रेस को छोड़कर अन्य पार्टी को अपने साथ लालबंद करने में लगी हैं। इससे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनका टकराव बढ़ गया है। यही वजह है कि सोनिया ने मंगलवार की देर शाम आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में ममता को नहीं बुलाया। बैठक में टीएमसी को छोड़कर 5 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए। इस बैठक में एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, शिव सेना के संजय राउत, डीएमके के टीआर बालू, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला व सीपीएम के सीताराम येचुरी आदि नेता शामिल हुए। जबकि टीएमसी का कोई नेता शामिल नहीं हुआ।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में शरद पवार को कहा गया कि आप वो वरिष्ठ नेता होने के चलते राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू से बात कर सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर आगे का रास्ता निकलें। बता दें वेंकैया नायडू ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहा था कि निलंबन के मुद्दे पर फिर चर्चा होगी। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष में टकराव के बीच 12 सांसदों को निलंबित किया गया था। 12 सांसदों के निलंबन को विपक्ष रद्द करने की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *